Saturday, 25 June 2016

IIFA के ग्रीन कारपेट पर सरप्राइजिंग लुक में दीपिका



मैड्रिड में हो रहे आईफा रॉक्स 2016 के ग्रीन कारपेट इवेंट पर दीपिका पादुकोण का सरप्राइजिंग अंदाज देखने को मिला। यहां वे डिजाइनर Swapnil Shinde के ब्लैक सिजलिंग आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने फरहा खान की ज्वैलरी, अनमोल ज्वैलर्स की रिंग्स पहनी। हालांकि, इस आउटफिट में दीपिका काफी सिजलिंग लग रही थीं, लेकिन मेकअप और हेयरडू ने इस लुक को शॉकिंग बना दिया। दीपिका के अलावा सलमान खान, शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, बिपाशा बसु, अदिति राव हैदरी, नेहा धूपिया, लारा दत्ता, अथिया शेट्टी समेत कई स्टार्स #IIFAROCKS के ग्रीन कारपेट पर हॉट और स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुए।

No comments:

Post a Comment